img-fluid

PM मोदी के नाम पर क्यों बना स्टेडियम? अमित शाह ने बताई वजह

February 24, 2021

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम अब देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। यही नहीं ढांचे में बदलाव के साथ ही अब इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। यह सरदार वल्लभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत आएगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत तमाम खेलों के लिए भी जगह होगी। कहा जा रहा है कि ओलिंपिक में होने वाले तमाम खेलों के लिहाज से यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। स्टेडियम के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्पोर्ट्स एन्क्लेव की भी आधारशिला रखी।


इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत बने विशाल स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक मैच देख सकेंगे। अब तक कोलकाता का ईडन गार्डन ही देश का सबसे बड़ा स्टेडियम था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम को जनता को समर्पित करते हुए कहा, ‘यह स्टेडियम पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना है, जिसके बारे में उन्होंने गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहने के दौरान सोचा था। तब वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।’ उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम ईको फ्रेंडली विकास का भी एक उदाहरण होगा।

राष्ट्रपति ने होम मिनिस्टर अमित शाह, गुजरात के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर नितिन पटेल और खेल मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया। अमित शाह ने स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर यह भी बताया कि इसका नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर ही क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने इसका नाम प्रधानमंत्री जी पर रखने का फैसला लिया है। यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था।’


राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इस एन्क्लेव से अहमदाबाद को दुनिया के खेल जगत में पहचान मिलेगी। यह वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा’ इस स्टेडियम का उद्घाटन भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुआ है। दोनों टीमें इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने वाली हैं। खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए भी यह रोमांचक अनुभव होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस इन्फ्रास्ट्रक्चर से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कस्बों से निकलें हैं और कठिन राह से गुजरते हुए आए हैं। ऐसे खिलाड़ियों को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रोत्साहन दिया है। इन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह औैर अक्षर पटेल भी हैं। 63 एकड़ बने इस स्टेडियम पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें 1,32,000 लोग बैठ सकेंगे। इसके साथ ही अब ईडन गार्डन ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला मेलबर्न स्टेडियम भी पीछे छूट गया है। मेलबर्न स्टेडियम में 90,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

Share:

  • GST नियमों में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को व्‍यापारियों ने बुलाया भारत बंद

    Wed Feb 24 , 2021
    नई दिल्‍ली । वस्‍तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के न‍ियमों में हाल ही में हुए अनेक संशोधनों को व्‍यापार के प्रतिकूल बताते हुए व्‍यापारियों ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह़वान किया है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को कहा कि 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद में जहां देश के सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved