
नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी RSS और भाजपा खामोश है. इसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल जी ने जो 5 सवाल पूछे थे उनमें सच्चाई है. उन्होंने केजरीवाल के सवालों पर जवाब मांगा और कहा कि केजरीवाल जी के सवालों का जवाब पूरा देश जानना चाहता है लेकिन इसपर RSS और BJP ने खामोशी साधी हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि कोई बोल ही नहीं रहा देश के सामने इतने बड़े सवाल केजरीवाल जी ने रखे और 5 सवाल उनसे पूछे. यह सवाल सिद्धांत, उसूल और सच्चाई से जुड़े हुए हैं. आज दिल्ली के सीएम वो शख्स हैं भारत के जिन्होंने सिद्धांतो की बात पर दो बार सीएम पद पर लात मारकर कहा कि हम सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे.एक तरफ केजरीवाल हैं जो सिद्धांतो के चलते सीएम की कुर्सी छोड़ देते हैं दूसरे तरफ भारत के पीएम हैं जो 75 साल की उम्र में भी अपनी कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं.
संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के पांच सवाल को फिर दोहराया-
संजय सिंह यही नहीं रुके और कहा कि BJP के नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने खुद जो सिद्धांत पार्टी को लेकर बनाए उन पर वो खुद नहीं चले. बाते बनाने के लिए बाते नहीं चलती हैं. आंख से आंख मिलाकर बात चलती है. इन 5 सवालों का जवाब RSS और बीजेपी को देना चाहिए. बीजेपी नेता को कहना चाहता हूं 10 साल में केजरीवाल ने कमाल किया है. दो राज्यों में सरकार बनाई, विधायक और सांसद बनाए.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved