img-fluid

दिवाली पर Jaya Bachchan को क्‍यों आया गुस्‍सा, दिखीं चिल्लाती हुईं

October 25, 2022

सोमवार को देशभर में लोगों ने प्रकाश पर्व दिपावली ( Deepawali ) धूमधाम से मनाया है, लेकिन इस मौके पर जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) आपने घर के बाहर आग बबूला होते दिखीं। जया बच्चन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे गुस्से में दिखाई दें रहीं है, हालांकि, फोटो जर्नलिस्टों ( Photo Journalist ) और पत्रकारों पर उनका गुस्सा पहली बार नहीं दिखा है। इससे पहले भी मीडियाकर्मियों को कई बार उनकी नाराजगी का सामना कर चुके हैं।

आपको बता दें कि जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) अपने गर्म मिजाज के लिए जानी जाती हैं। अक्सर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी वह मीडिया वालों से कुछ कह देती हैं, कभी फैंस पर नाराज हो जाती हैं तो कभी पैपराजी को खरी-खोटी सुना देती हैं। कुछ दिनों पहले जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एयरपोर्ट पर बेहद ही सख्त रवैये से पैपराजी से सवाल करती नजर आ रही थीं। उनका ये तरीका फैंस को पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर जया बच्चन को ट्रोल किया गया था। अब एकबार फिर जया बच्चन पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)




सोशल मीडिया के एक फैन पेज पर जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिवाली के दिन पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पूरा घर लाइटों से सजा हुआ है और जया बच्चन अपने घर से बाहर खड़ी होकर पैपराजी पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह पैपराजी से कह रही हैं कि बिना अनुमति के कहीं भी घुस जाते हैं। जया यह भी कह रही हैं कि कैसे बात कर रहे हैं आप।

जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। अपने बर्ताव के लिए अभिनेत्री को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- इग्नोर करो…क्यों इतना भाव दे रहे हो…इनका बहुत ज्यादा एटीट्यूड हो गया है…सारी फिल्मों को बायकॉट करो। वहीं कुछ लोग पैपराजी के सपोर्ट में भी नजर आए। एक और शख्स ने कहा कि जब इनको कैमरे से इतनी समस्या है तो संसद में भी इनकी तरफ कैमरा न घुमाया जाए।

कुछ दिनों पहले भी जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) पैपराजी पर चिल्लाती दिखी थीं। सिर्फ इतना ही नहीं जया बच्चन का फोटो क्लिक करते वक्त एक फोटोग्राफर लड़खड़ा गया था, जिसके बाद जया बच्चन ने कहा था- मैं उम्मीद करती हूं तुम दोगुना गिरोगे। इसके अलावा तस्वीर क्लिक कर रहे कई मीडिया पर्सन से जया बच्चन उनकी कंपनी का नाम भी पूछती नजर आई थीं।

Share:

  • ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनते ही बिग बी ने जताई खुशी, ब्रिटेन पर कसा तंज

    Tue Oct 25 , 2022
    नई दिल्‍ली । दिवाली के दिन भारतवासियों का सीना तब गर्व से चौड़ा हो गया जब खबर आई कि ब्रिटेन (Britain) में एक भारतीय मूल के शख्स को प्रधानमंत्री (Prime minister) के रूप में चुन लिया गया है। अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम है ऋषि सुनक (Rishi Sunak)। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved