मुंबई। काजोल (Kajol) ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर दी हैं। फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा पसंद किया जाता है, लेकिन काजोल (Kajol) का कहना है कि वह खुद अपनी फिल्में नहीं देखती हैं। जी हां, इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद काजोल को अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी किन फिल्मों को थिएटर में दोबारा रिलीज होते हुए देखना चाहती हैं तो जानें उन्होंने किनके नाम लिए।
क्यों नहीं देखती हैं फिल्में
काजोल ने कहा, ‘नहीं मैं नहीं देखती। मैं बहुत बुरी हूं। मैं फिल्में नहीं देखती, पीरियड। मैं रीडर हूं इसलिए मैं फिल्में कम देखती हूं।’
इन फिल्मों को दोबारा रिलीज देखना चाहती हैं
तो जब पूछा गया कि किन फिल्मों को वह दोबारा थिएटर में रिलीज होते देखना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हो चुकी है तो वह चाहती हैं कि कुछ कुछ होता है और प्यार तो होना ही था सिनेमा में दोबारा रिलीज हो।
काजोल लास्ट फिल्म मां में नजर आई थीं जो हॉरर ड्रामा फिल्म थी। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह अब सरजमीं में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारण और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं।
काजोल की फिल्म सरजमीं
इस फिल्म को लेकर काजोल ने कहा, ‘सरजमीं में एक इमोशनल गहराई थी जिसने एक एक्टर के रूप में मुझे सच में आकर्षित किया। यह किरदार मेरे लिए पर्सनल लेवल पर बहुत महत्वपूर्ण रही। मुझे इब्राहिम को ऐसे कॉम्पलेक्स किरदार को करता देख काफी खुश हुई। मेरे किरदार की कई लेयर्स हैं। वह इमोशनल है और मैं फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हूं।’
काजोल का शो
बता दें कि इसके अलावा काजोल का टॉल्क शो भी आ रहा है ट्विंकल खन्ना के साथ जिसका नाम है टू मच विद काजोल और ट्विंकल। दोनों एक्ट्रेसेस शो की होस्ट हैं और वह बॉलीवुड सेलेब्स को बतौर गेस्ट बुलाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved