img-fluid

सांसद प्रज्ञा ने क्यों दिया ये बड़ा बयान- ‘पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेचने के लिए मजबूर हैं लोग’

September 20, 2022

भोपाल। भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Bhopal MP Pragya Singh Thakur) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। प्रज्ञा ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद कांग्रेस इस बयान को मुद्दा बनाकर शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Sarkar) पर जमकर निशाना साध रही है। सांसद ठाकुर ने कहा, जिन दो गांवों को उन्होंने गोद लिया है। वहां के लोगों को पुलिस को रिश्वत (bribe the police) देने के लिए अपनी बेटियों को बेचने के लिए मजबूर किया गया। उनके भाषण का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया और कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) पर सवाल उठाया।

प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया है। वहां के लोगों के पास आजीविका कमाने के लिए कोई साधन नहीं है। सांसद ने कहा, उन गांवों में लोग गरीब हैं। वे कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं। ऐसे में पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाती है तो वे अपनी बच्चियों को बेचकर पुलिस को पैसे देते हैं और अपने लोगों को छुड़ाते हैं। सांसद ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता और राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा, यह मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि एक सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बयान देती हैं, बताती हैं कि तीन बस्तियों के क्या हालात हैं। वे कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं, पुलिस उन्हें पकड़ लेती है तो वो अपनी बच्चियों को बेचते हैं। फिर उन्हें पुलिस से छुड़ाते हैं, ये बहुत दुखद और निंदनीय है।


संगीता शर्मा ने कहा, 18 साल से शिवराज सिंह की सरकार है। जो बड़े-बड़े दावे करते हैं ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के, और भोपाल जैसी राजधानी में ये हालात हैं। जो सांसद महोदया खुद बयान कर रही हैं। यह साफ साबित करता है कि मध्यप्रदेश में जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वे झूठे हैं। मेरी मुख्यमंत्री जी से मांग है कि इस तरह के अवैध धंधे किए जा रहे हैं तो मैं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से भी पूछना चाहती हूं, इन बच्चियों को किसे बेचा जा रहा है, वे खरीदार कौन हैं इसे भी स्पष्ट करें।

वहीं, मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा, साध्वी जी हमारे परिवार की हैं। हमारी पार्टी की हैं, इस संबंध में उन्हें कोई भी जानकारी है तो हमें बताएं, कानून अपना काम करेगा। वैसे प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले तीन साल में कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिससे न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केन्द्र सरकार भी कठघरे में आ चुकी है।

Share:

  • मंत्रि-परिषद ने मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन की दी स्वीकृति

    Tue Sep 20 , 2022
    भोपाल! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधनों की स्वीकृति दी। संशोधन अनुसार ऐसे विद्यार्थियों को जिन्हें योजना में 1 बार लाभ प्राप्त हो जाने के बाद और आय की सीमा 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved