img-fluid

रणबीर कपूर के लिए क्यों स्पेशल है नंबर 8, जानिए खुद रणबीर ने बताया अपना खास सीक्रेट

May 08, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के जाने मानें कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं, रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम जगजाहिर हैं और इन दिनों ‘ऑल स्टार्स फुटबॉल मैच’ खेलने के लिए वह दुबई में हैं। रणबीर कपूर का लकी नंबर क्या है?  ये उनके फैंस अच्छे से जानते हैं। नंबर 8 को रणबीर हमेशा अपने पास रखते हैं, अब तक लोग इस लकी नंबर के पीछे की स्टोरी जान नहीं पाए थे, लेकिन हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर ने खुद इस बात की खुलासा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सामने किया और बताया कि नंबर 8 को वह क्यों लकी नंबर मानते हैं?

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हमेशा अपने पास नंबर 8 को रखते हैं, उनकी शादी के दौरान आलिया भट्ट ( Alai Bhatt) के गले का मंगलसूत्र, हाथ के कलीरे भी इसी लिए चर्चाओं में थे। लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही इस राज का खुलासा करते हुए बता दिया है कि आखिर वो नंबर 8 (Ranbir Kapoor Lucky Number 8) को अपने लिए लकी क्यों मानते हैं।


दुबई में रणबीर ने खोला  बड़ा राज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर इस सवाल का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं, शनिवार को रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ‘ऑल स्टार फुटबॉल मैच’ में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे, वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें बताया कि आखिर क्यों नंबर 8 से इतना लगाव है और वह क्यों उसे लकी मानते हैं। सवाल के जवाब में एक्टर ने अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन के सामने इस बात को कुबूल किया कि उन्होंने नंबर 8 से अजीब सी फेसिनेशन है क्योंकि ये नंबर उनकी मां से जुड़ा है, उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को मेरी मां का बर्थडे भी होता है। इसके अलावा नंबर 8 जिस तरह से दिखता है. ये इनफिनिटी को दर्शाता है, इसलिए मैं हमेशा नंबर 8 पहनता हूं।

रणबीर-आलिया की शादी में  हर चीज नंबर 8 से थी जुड़ी
आपको बता दें रणबीर की फुटबॉल जर्सी पर भी नंबर 8 ही लिखा है, नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है। यही वजह है कि उनकी शादी में भी हर चीज नंबर 8 से कनेक्टेड थी।

 

Share:

  • अशोक गहलोत और पायलट में जुबानी जंग, एक दूसरे को लेकर कही ये बात

    Sun May 8 , 2022
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के हर शब्द का मर्म होता है। सीएम गहलोत का बोला हुआ एक-एक शब्द ही सब कुछ बयां कर देता है। ऐसा ही पिछले साल विधानसभा में बजट भाषण के दौरान हुआ था। सीएम गहलोत ने विपक्ष के साथ-साथ अपने सियासी विरोधियों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved