img-fluid

Priyanka Chopra & Nick Jonas ने क्यों बनवाए Matching tattoo

February 05, 2021

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों को लेकर अक्सर चर्चे होते रहते हैं। यह जोड़ी पिछले दो साल से साथ है और अपनी शादी में खुशी-खुशी रह रहा है। प्रियंका चोपड़ा की शादी निक जोनस से राजस्थान के जोधपुर में साल 2018 में हुई थी. निक और प्रियंका की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है।


विदित हो कि निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को दो महीने के लिए ही डेट किया था, जिसके बाद उन्होंने जुलाई 2018 में सगाई कर ली थी. अपनी सगाई की पहली एनिवर्सरी पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मैचिंग टैटू बनवाए थे। यह टैटू प्रियंका के दोनों कानों के पीछे हैं. एक कान के पीछे बॉक्स बना है और दूसरे कान के पीछे टिक मार्क का निशान है। यही मैचिंग टैटू निक ने अपने दोनों हाथों पर बनवाए हुए हैं। अब प्रियंका ने बताया है कि इसके पीछे का कारण क्या है।



उन्होंने अपने टैटू के पीछे के कांसेप्ट का खुलासा करते हुए कहा, हमारी सगाई के एक साल पूरे होने पर हमने मैचिंग टैटू बनवाकर उस दिन को सेलिब्रेट किया था. मेरे टैटू, मेरे कानों के पीछे हैं और उनके टैटू, उनके दोनों बाजुओं पर हैं। हमने एक साइड पर चेक और दूसरे साइड पर बॉक्स बनवाया हुआ है।

अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था कि मेरी जिंदगी के सबसे खुशहाल हिस्से के नाम. दो साल पहले आज ही के दिन तुमने मुझे शादी के लिए पूछा था। उस समय मेरी बोलती बंद हो गई थी लेकिन तब से लेकर अब तक मैं हर दिन हर पल तुम्हें हां कहती हूं। इस वीकेंड के समय को तुमने यादगार बना दिया है। मेरे बारे में हमेशा सोचने के लिए शुक्रिया. मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं. आई लव यू निक।
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। उन्होंने क्रिस्चियन और हिन्दू रीती-रिवाजों से शादी की थी, जिसमें उनके और निक के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद हुए थे।

Share:

  • Farmers Protest पर ट्वीट कर बुरे फंसे Suniel Shetty

    Fri Feb 5 , 2021
    नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन में जहां नेता कूंद पड़े हैं । (Farmers Protest) अब एक नया मोड़ ले चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अब इस मामले में कूद चुके हैं. विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की, जिसेक समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved