img-fluid

रोहित शर्मा क्यों नहीं ले रहे वनडे से संन्यास, पॉन्टिंग ने बताई ये वजह

March 12, 2025

डेस्क: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल ही कर दिया. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 10 महीने में दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीती. पिछले साल भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता और अब दुबई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा इस ऐतिहासिक जीत के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास नहीं लिया, उन्होंने कहा कि वो अभी खेलना जारी रखेंगे. अब इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पॉन्टिंग ने बताया कि आखिर रोहित ने क्यों संन्यास नहीं लिया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार ही रोहित शर्मा के संन्यास नहीं लेने की वजह है. पॉन्टिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले वर्ल्ड कप में हार और रोहित का कप्तान होना, यही वजह है कि वह अभी संन्यास नहीं लेना चाहते. वह एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करना चाहते हैं. जब आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते देखते हैं, तो आप कह नहीं सकते कि उनका समय खत्म हो गया है.’

9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल में रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेली और शुबमन गिल के साथ 105 रन की शुरुआती साझेदारी की. इससे भारत को 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली और टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित ने इतिहास रच दिया था. वह एकमात्र कप्तान बन गए, जिन्होंने अपनी टीम को चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचाया – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, ओडीआई वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप, जिसे भारत ने पिछले साल जून में जीता था.


पिछले साल बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं, ताकि कोई और अफवाहें न फैलें.’

अप्रैल में 38 साल के होने वाले रोहित ने 2021 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी, और उनका यह फैसला साफ करता है कि वह अभी भी टॉप लेवल पर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. पॉन्टिंग ने कहा, ‘जब आप अपने करियर के इस मोड़ पर पहुंचते हैं, तो हर कोई आपके संन्यास लेने का इंतजार करता है. लेकिन जब आप उन्हें फाइनल में इतना अच्छा खेलते देखते हैं, तो आप समझ जाते हैं कि वह अभी खेलने के लिए तैयार हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने यह कहकर यह साफ कर दिया कि उनका लक्ष्य अगले ओडीआई वर्ल्ड कप में खेलना है.’

अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा. रोहित शर्मा का यह फैसला भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि वह अभी भी टीम का नेतृत्व करने और बड़े मुकाबलों में जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं. उम्मीद है कि 2027 तक रोहित और उनकी टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतकर भारत का सपना पूरा करेंगे.

Share:

  • संभल में होली के दिन निकलेगा जुलूस, ढकी जाएंगी ये 10 मस्जिदें

    Wed Mar 12 , 2025
    संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. एसपी श्रीश चंद ने कहा कि संभल में होली के दिन जुलूस मार्ग पर मौजूद 10 मस्जिदों को ढक दिया जाएगा. इनमें शाही जामा मस्जिद भी शामिल है. संभल के एसपी ने कहा कि होली के दिन जुलूस की तैयारियां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved