img-fluid

महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बजाए सिर्फ 3 फीसदी ही क्‍यों होगी बढ़ोतरी, जानिए वजह

August 08, 2023

नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी की उम्‍मीद की जा रही है. हालांकि य‍ह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के एलान के बाद ही संभव है. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के कर्मचारी डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्‍मीद कर रहे थे, क्‍योंकि जून के AICPI-IW डेटा जारी हुआ था, जिसके मुताबिक महंगाई भत्ता दर 3 फीसदी से ज्‍यादा का है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.

मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 42 फीसदी डीए मिल रहा है, जबकि पेंशनर्स को उनके मूल पेंशन का 42 फीसदी महंगाई राहत दिया जा रहा है. अगर जून के AICPI-IW डेटा के अनुसार देखें तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी हो जाएगा. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को पहले से ज्‍यादा पैसा मिलेगा.


क्‍यों 3 फीसदी ही डीए बढ़ने की उम्‍मीद
पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 फीसदी करने की संभावना है और इसका एक कारण है. ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, AICPI-IW डेटा के अनुसार DA बढ़ोतरी 3 फीसदी से थोड़ी अधिक है. हालांकि सरकार दशमलव बिंदु से आगे डीए बढ़ाने पर विचार नहीं करती है. इसका मतलब है कि सरकार डीए या डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.

AICPI-IW डेटा पर तय होता है डीए बढ़ोतरी
गौरतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है. जून 2023 महीने के लिए AICPI-IW डेटा 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था.

कब बढ़ेगा डीए
वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग डीए में बढ़ोतरी को लेकर जल्‍द प्रस्‍ताव तैयार कर सकता है. इस प्रस्ताव को बाद में अंतिम मंजूरी के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद डीए में बढ़ोतरी को लेकर फैसला आ सकता है.

Share:

  • अमेरिका में भारी तूफान देने वाला है दस्तक, 2600 उड़ानें रद्द; हजारों लोग अंधेरे में जीने को मजबूर

    Tue Aug 8 , 2023
    डेस्क: अमेरिका में एक विशालकाय तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं. सोमवार को राजधानी वाशिंगटन में लगभग सभी सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद कर दिया गया. दरअसल, अमेरिका में बवंडर, मूसलाधार बारिश और भीषण तूफान की आशंका जताई गई है, ऐसे में तमाम तरह की सावधानियां बरती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved