img-fluid

विराट-रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे

December 29, 2025

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025 के तीसरे राउंड में सोमवार को क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को उस वक्त हैरानी हुई, जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैदान पर नजर नहीं आए। दिल्ली और मुंबई के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद दोनों स्टार बल्लेबाजों को तीसरे राउंड में आराम दिया गया।

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना सीमित मुकाबलों तक ही तय था। दोनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने थे, जो उन्होंने पूरे कर लिए हैं। तीसरे राउंड में दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से अलूर स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम में हो रहा है, जबकि मुंबई जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर छत्तीसगढ़ का सामना कर रहा है। इन दोनों मुकाबलों में विराट और रोहित टीम का हिस्सा नहीं हैं।


विराट कोहली ने इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो मैचों में 131 रन की शतकीय पारी और 77 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और 155 रन की बड़ी पारी खेली। हालांकि, इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेल सकते हैं। उम्मीद है कि वह छह जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में नजर आएंगे। वहीं रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि रोहित शर्मा अब इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कोई और मैच नहीं खेलेंगे।

Share:

  • कभी रिलीज नहीं हुई अमिताभ–अरशद की फिल्म ‘जमानत’ कड़कती धूप में 10 टेक और महानायक से मिली ज़िंदगी भर की सीख

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली। अरशद वारसी(Arshad Warsi) ने बताया कि इस मामले में उनकी किस्मत बहुत खराब(Very bad luck) रही है, क्योंकि वह अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स (Favorite Superstars) के साथ कभी काम नहीं कर पाए। हालांकि अमिताभ(Amitabh) के साथ उन्होंने एक फिल्म की थी, लेकिन वो रिलीज नहीं हो सकी। अरशद वारसी(Arshad Warsi) हमेशा से ही इंडस्ट्री(industry) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved