img-fluid

6 वर्षों से हो चुकी थी विधवा, बहन के घर भात लेकर पहुंचा युवक, VIDEO वायरल

November 29, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सोशल मीडिया (social media)में इन दिनों एक वीडियो (Video)तेजी से वायरल (viral)हो रहा है। इसमें एक भाई अपनी विधवा (Widow)बहन के घर नोटों की ढेर (stack of notes)लगाता दिख रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भाई ने भात में एक 1,11,11,111 रुपये कैश दिया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए। वहीं, सोशल मीडिया में इसकी चर्चा तेज हो गई है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक बावल क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह भात (शगुन) का मौके पर रेवाड़ी आया था। आपको बता दें कि जिस बहन के घर वह भात लेकर पहुंचा था वह करीब 6 वर्षों से विधवा है। हालांकि, युवक अपनी बहन की खूब चिंता करता है। पहले उसने घर बनवाकर दिया। साथ ही दोनों बच्चों की शादी का भी खर्चा उठाया।

आपको बता दें कि भाई का नाम सतबीर है। वह आसलवास का रहने वाला है। उसकी भांजी की शादी तय हुई थी। इस मौके पर वह भात की रस्म निभाने के लिए बहन के घर पहुंचा था। जब रस्म शुरू हुआ तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।

सतबीर 500 रुपये के नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचा था। इसके अलावा उसने लाखों के गहने भी अपनी भांजी को दिए। वहां मौजूद लोगों ने सतबीर की खूब सराहना की।

Share:

  • खेत से गोभी चुराने के आरोप में बुजुर्ग की हत्‍या, मोतिहारी में आरोपी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

    Wed Nov 29 , 2023
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar)के मोतिहारी जिले में एक हैरान (Astonished)कर देने वाला मामला(Case) सामने आया है। जब गोभी चोरी के आरोप (Blame)में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (the killing)कर दी गई। घटना दुलमा पंचायत के वार्ड-9 की है। जहां फूलगोभी की चोरी के आरोप में बुजुर्ग की जान ले ली। मृतक की पहचान दुलमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved