img-fluid

शहीद विंग कमांडर नमांश स्याली को सलामी देते ही टूट गईं पत्नी अफशां

November 24, 2025

नई दिल्ली । दुबई एयर शो (Dubai air show) के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Tejas fighter jet crashes) होने के कारण जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल (Wing Commander Namansh Syal) को रविवार को तमिलनाडु के सुलुर वायुसेना स्टेशन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। स्याल का पार्थिव शरीर दुबई से कोयंबटूर के पास स्थित सुलुर एयर बेस लाया गया, जहां एयर बेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया। इस दौरान वहां मौजूद उनकी पत् भनी आंसूओं पर काबू नहीं रख पाईं।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवनकुमार जी गिरिअप्पनावर ने वायुसेना स्टेशन सुलुर में पुष्पचक्र अर्पित कर विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि दी। चूंकि स्याल सुलुर एयर फोर्स स्टेशन पर ही तैनात थे और यहीं से वह तेजस लड़ाकू विमान लेकर दुबई एयर शो के लिए गए थे, तो प्रोटोकॉल के तहत उनका पार्थिव शरीर यहां लाया गया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से उनके पैतृक राज्य हिमाचल प्रदेश ले जाया गया।



इस बीच, भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। वायु सेना ने कहा, “भारतीय वायुसेना विंग कमांडर नमांश स्याल की दुखद क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है, जिन्होंने दुबई एयर शो में दुर्भाग्यपूर्ण तेजस विमान दुर्घटना में अपना जीवन खो दिया। एक समर्पित लड़ाकू पायलट और कुशल पेशेवर, उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता, असाधारण कौशल और कर्तव्य की अविचल भावना के साथ राष्ट्र की सेवा की।”

वायुसेना ने कहा कि उनके गरिमापूर्ण व्यक्तित्व और देश की सेवा के लिए समर्पित जीवन के माध्यम से उन्होंने अपार सम्मान अर्जित किया। यह सम्मान यूएई के अधिकारियों, सहयोगियों, दोस्तों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई विदाई में भी दिखाई दिया। वायुसेना दुख की इस गहरी घड़ी में उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके साहस, समर्पण और सम्मान की विरासत को सलाम करती है।

Share:

  • राम मंदिर ध्वजारोहण: हनुमानगढ़ी दर्शन करने नहीं जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में किया आंशिक बदलाव

    Mon Nov 24 , 2025
    अयोध्या. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन से पहले रामनगरी का हर मोड़, मंदिर-मार्ग और घर-आंगन दिव्यता से झिलमिला उठा है। कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के चलते पीएम मोदी इस बार हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) दर्शन करने नहीं जाएंगे। ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर की पूर्णता का संदेश है और मंदिर में राजाराम भी विराजित हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved