मेरठ। यूपी में मेरठ (Meerut) के जानी क्षेत्र में 23 जून को हुए सुभाष हत्याकांड (Subhash murder case) का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सुभाष की पत्नी और बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ है कि पत्नी और बेटी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमियों से सुभाष की हत्या कराई। सुभाष के 23 जून की रात खेत पर जाने की सूचना व्हाट्सएप कॉल से दी गई, जिसके बाद बेटी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर सुभाष को गोली मार दी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा-बाइक बरामद कर ली है।
23 जून को सुभाष उपाध्याय को गोली मार दी गई थी। सुभाष के बेटे आयुष उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्याकांड में सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, कविता के प्रेमी गुलजार, सोनम के प्रेमी विपिन और विपिन के दोस्त शिवम को गिरफ्तार किया। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया सुभाष की बड़ी बेटी ने मार्च में दूसरी बिरादरी के युवक से विवाह कर लिया था, जिसे लेकर सुभाष नाराज था। छोटी बेटी का भी दूसरी बिरादरी के विपिन निवासी कंकरखेड़ा से प्रेम प्रसंग था। सुभाष की पत्नी कविता का सिसौला निवासी गुलजार से प्रेम प्रसंग था, इसका पता लगने के बाद परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा था। मां-बेटी कविता और सोनम ने सुभाष की हत्या का प्लान बनाया। हत्या के लिए गुलजार ने तमंचा उपलब्ध कराया था।
पत्नी-बेटी ने 23 जून को सुभाष के खेत जाने की सूचना दी
23 जून की शाम सुभाष खेत पर गया था। कविता और सोनम ने अपने प्रेमियों को यह बात बता दी। विपिन ने दोस्त शिवम उर्फ अजगर के साथ मिलकर सुभाष की घेराबंदी की, दूसरी ओर गुलजार घात लगाकर बैठा रहा। सुभाष को देख शिवम ने कमर पर गोली मार दी और फरार हो गए। विपिन ने व्हाट्सएप कॉल कर कविता और सोनम को गोली मारने की सूचना दी। घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सुभाष की मृत्यु हो गई।
पापा का कत्ल करा दे, तेरी शादी विपिन से करा दूंगी
कविता जिस पति के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती थी, उसके ही कत्ल की खौफनाक प्लानिंग बनाई। सुभाष चूंकि बेटी के प्यार के खिलाफ था, कविता ने बेटी को अपने साथ मिलाया। बेटी को झांसा दिया कि सुभाष का कत्ल कराने में मदद करेगी तो हत्या के बाद सोनम की शादी विपिन से करा देगी। सोनम अपने प्यार को पाने के लिए साजिश में शामिल हो गई और अपने ही पिता की कातिल बन बैठी।
मैंने पापा के साथ गलत कर दिया : सोनम
पुलिस ने सोनम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच की। इंस्टाग्राम पर प्रेमी से बातचीत करने और कॉल करने के साक्ष्य मिले हैं। सोनम ने पिता की हत्या के बाद प्रेमी से बातचीत में लिखा था कि मैंने पापा के साथ गलत कर दिया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे पापा को मरवाना नहीं चाहिए था। पुलिस बार-बार 7 जुलाई तक खुलासा करने की बात कह रही है। अब सबको जेल जाना पड़ेगा। हालांकि विपिन भरोसा देता रहा कि पुलिस पकड़ नहीं पाएगी।
मुस्कान, रविता और अब कविता
मेरठ में ब्रह्मपुरी में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च 2025 की रात सौरभ की हत्या कर दी थी। इससे पहले 25 फरवरी 2025 को जानी में अजय निवासी कुसेड़ी की हत्या हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी संगीता, साली पूनम और संगीता के प्रेमी अवनीश को गिरफ्तार किया था। प्रेम प्रसंग में संगीता ने प्रेमी से हत्या कराई थी। इस हत्याकांड के बाद बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में रविता ने अपने प्रेमी अमरजीत के साथ मिलकर गला दबाकर पति अमित की हत्या कर दी थी। घटना को सर्पदंश से मौत दिखाने के लिए लाश के ऊपर सांप छोड़ दिया था। अब जानी में सुभाष हत्याकांड में पत्नी कविता के अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved