
उज्जैन। कल रात ईदगाह के सामने वीर नगर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किराए के मकान में ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। इसके बाद उसने पुत्र को इस बारे में जानकारी दी और भाग निकला। पुत्र मौके पर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा खुलवाया। चिमनगंज मंडी थानाप्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाला दिनेश चौहान कल रात अपनी पत्नी लीला बाई को बुलाकर ईदगाह के सामने वीर नगर कॉलोनी के किराए के मकान में ले गया और यहाँ दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद उसने लीलाबाई की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद आरोपी ने घर का ताला लगाया गया और फोन पर अपने पुत्र हर्षित चौहान को सूचना दी और बताया कि मैंने तेरी माँ को मार डाला और लाश कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। इस पर तत्काल हर्षित वहाँ पहुँचा और क्षेत्र के चौकीदार को बुला लिया। इधर डायल 100 भी मौके पर आ गई थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर महिला का शव बरामद कर लिया है। इधर मृतका के पुत्र हर्षित ने बताया कि उसके पिता दिनेश ने दो शादी कर रखी है और दूसरी पत्नी को लेकर उसकी माँ और पिता के बीच आए दिन विवाद होता था। हर्षित के अनुसार लीलाबाई दिनेश पर दूसरी पत्नी से अलग होने का दबाव बनाती थी और इसी बात पर मारपीट होती थी। आरोपी की दूसरी पत्नी राजीव नगर में रहती है। आरोपी दिनेश रेडिमेड कपड़ों की सिलाई का काम करता है। घटना के बाद से ही वह फरार बताया जा रहा है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved