img-fluid

शादी के बाद मोटी होने लगी पत्नी तो पति ने दिया तीन तलाक

September 04, 2022


मेरठ । उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ में (In Meerut) पत्नी (Wife) को उसके शौहर (Husband) ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक दिया (Gave Triple Talaq) कि वह शादी के बाद (After Marriage) मोटी होने लगी थी (Started Getting Fat) । पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मेरठ की रहने वाली 28 वर्षीय नजमा बेगम ने कहा कि उसकी शादी मोहम्मद सलमान से 8 साल पहले हुई थी।


उसने दावा किया कि शादी के बाद जब उसका वजन बढ़ने लगा तो उसका पति उसे ताना मारने लगा और प्रताड़ित करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था और वह पिछले एक महीने से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। दंपति का सात साल का एक बेटा भी है।

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सलमान के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 3/4 और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 28 अगस्त को सलमान पांच अन्य लोगों के साथ उसके माता-पिता के घर गया और उसकी पिटाई की। बाद में, तीन तलाक देकर चला गया। कोतवाली मेरठ अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • भगवान राम की बहन देवी शांता पहली बार बनेंगी रामलीला का हिस्सा

    Sun Sep 4 , 2022
    प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (In Prayagraj, Uttar Pradesh) भगवान राम की बहन (Sister of Lord Ram) देवी शांता (Goddess Shanta) पहली बार (For the First Time) रामलीला का हिस्सा बनेंगी (Will be Part of Ramlila) । प्रयागराज में प्रसिद्ध कटरा रामलीला समिति ने इस बार भगवान राम की बहन देवी शांता पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved