कानपुर। उत्तरप्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) शहर डबलपुलिया क्षेत्र के शिवपुरी मौहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति की मौत के बाद पत्नी करीब 17 महीने तक घर पर ही शव को रखे रही और अपनी मांग में सिंदूर लगाती रही। पति की मौत कोरोना के चलते हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका डेथ सर्टिफिकेट (death certificate) भी जारी किया था।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल 2021 को कोरोना के चलते विमलेश की मृत्यु हो गई थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया था। इसके बाद परिवार के लोग विमलेश को दूसरे अस्पताल ले गए। वहां भी जब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तो परिवार वाले इन्हें घर ले आए और रोजाना शव को गंगाजल डालते रहे। परिवार इस दौरान दावा करता रहा कि विमलेश जिंदा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मांस हड्डियों में ही सूख गया है। पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें पति के बीमार होने की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है। सीमएओ डॉक्टर आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved