
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का सेंस ऑफ ह्यूमर (sense of humor) काफी फेमस है. जब भी दोनों कहीं साथ में नजर आते हैं तो फैंस के ठहाके गूंजना तय होता है. वहीं अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं कि गोविंदा(Govinda) ‘हीरो नंबर वन’ ( Hero Number One) नहीं बल्कि ‘जोरू के गुलाम’ (Joru ka Gulam) बन चुके हैं.
View this post on Instagram
हम इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सुनीताआराम से बैठकर फल खा रहीं हैं. लेकिन चीची उनके कपड़ों पर आयरन कर रहे हैं. तो कभी भागकर दूसरे काम कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तुम तो धोखेबाज हो’ गाने का म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है. ये सीन देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही और फैंस कमेंट बॉक्स में दोनों की इस केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved