मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर खबर है कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, ये सब बस अफवाहें हैं। इन चर्चाओं के बीच सुनीता ने अपने पति गोविंदा के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि गोविंदा एक अच्छे बेटे और भाई हैं, लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं।
View this post on Instagram
गलतियों पर क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता
खास बातचीत में सुनीता ने अपनी शादी और गोविंदा के साथ रहने को लेकर बात की। साथ ही, गोविंदा की गलतियों पर बात करते हुए सुनीता ने कहा, “अपने आप को संभाल कर रखना चाहिए। जवानी में इंसान गलकी करता है, मैंने तो किया है, गोविंदा ने भी किया है। जब आपकी एक उम्र हो जाती है, तब गलतियां करते हो, तो शोभा नहीं देता है। और क्यों करो, आपकी सुंदर फैमिली है, बीवी है, सुंदर बच्चे हैं, तो क्यों?”
सुनीता ने आगे कहा, “उनकी सोच अलग है, मेरी सोच अलग है। आज मैं जिंदा भी हूं क्योंकि मुझे अपने बच्चों से बहुत प्यार है। मुझे लगता है कि मेरे बच्चे सिर्फ मुझे प्यार करने चाहिए। देखो, वो हीरो हैं, उनका मैं क्या बोलूं, पत्नी लोगों से ज्यादा वो हिरोइनों के साथ टाइम बिताते हैं। एक स्टार की पत्नी होने के लिए आपको बहुत मजबूत होना पड़ता है। आपको दिल पत्थर का बनाना पड़ता है। मुझे इसका एहसास होने के लिए 38 साल लग गए। जवानी में पता नहीं था।”
अगले जन्म में गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहती हैं सुनीता
सुनीता ने कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को पति के रूप में नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैंने तो पहले ही बता दिया था। गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं, भाई हैं, लेकिन पति नहीं। अगले जन्म तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना, पति तो तू नहीं चाहिए। सात जन्म तो भूल जाओ, ये जन्म ही काफी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved