फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (film actor akshay kumar) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना (wife twinkle khanna) ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) ने अक्षय कुमार संग बोर्ड गेम खेलते हुए एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही ट्विंकल (twinkle) ने लिखा-‘ बर्थडे बॉय जो हर गेम जीत जाता है। वो मुझे बैकगैमोन में हरा देता है। फिर वो ऑक्सफोर्ड से पढ़े लोगों की टीम बनाते हैं और उन्हें अपने खिलाफ स्क्रैबल खेलने के लिए खड़ा करते हैं। बेस्ट बात ये है कि उनका एक दोस्त उनके लिए हलवा केक लेकर आया, ठीक वैसा जैसा उनकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर बनाया करती थींझ हैप्पी बर्थडे मेरे स्क्रैबल मास्टर।’©2025 Agnibaan , All Rights Reserved