
कानपुर। कानपुर से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति के सामने पंखे से लटकर फांसी लगाने की कोशिश करती रही। पति उसे बचाने के बजाए वीडियो बनाता रहा। एक बार महिला फांसी लगाने से पहले रुक गई, लेकिन कुछ देर बाद फंदे से लटकर झूल गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। किदवई नगर के रहने वाले राज किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी शोबिता की शादी 4 साल पहले गुलमोहर इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ की थी। मंगलवार की दोपहर शोभिता ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति संजीव ने इसकी सूचना पत्नी के घरवालों को दी। शोभिता के परिवार वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। शोभिता के पिता राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी। दमाद संजीव उसकी चेस्ट में हमिंग कर रहा था। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही जांच में उसके द्वारा बनाई गई वीडियो को फी शामिल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved