img-fluid

लौंडा नाच देख रही थी पत्नी, पति ने मना किया तो गुस्साई महिला कुएं में कूद गई

April 06, 2025

जमुई: बिहार के जमुई में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव में बीती रात लौंडा नाच का कार्यक्रम चल रहा था. एक महिला यहां लौंडा नाच देख रही थी, जब इसका पता पति को लगा तो उसने ऐतराज जताया. साथ ही पत्नी को फटकार लगाई. इसी बात को लेकर गुस्साई पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि, कुएं में पानी कम रहने के कारण पत्नी की जान बच गई. घरवालों ने महिला को कुएं से बाहर निकाल लिया.

स्थानीय लोगों ने बताया की पति राजेंद्र तूरी उर्फ डिस्को देर रात काम कर लौटे थे. तो उन्होंने देखा कि गांव के ही तांती टोला में लौंडा नाच का कार्यक्रम हो रहा है. नजदीक आने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नंदनी देवी भी नाच का लुत्फ उठा रही है. पत्नी को नाच देखते हुए पति को गुस्सा आ गया. फिर नाराज़ पति ने पत्नी को खूब डांट फटकार लगाई. सैकड़ों लोगों के बीच डांट फटकार सुनकर पत्नी नंदनी गुस्से में घर चली आई, जिसके पीछे-पीछे पति भी घर वापस आया.


घर लौटने के बाद पति पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया, जिसके बाद नंदिनी ने गुस्से में घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि कुआं में पानी कमर तक ही था. नंदिनी की जान तो बच गई, लेकिन नंदिनी को शरीर और सिर में गंभीर चोट आई. वही पत्नी के कुएं में कूदने के बाद पति के छोटे भाई ने शोर मचाकर अगल-बगल के स्थानीय लोगों को जुटाया.

इसके बाद कई घंटों के मशक्कत के बाद सीढ़ी में रस्सी बांधकर पत्नी नंदिनी को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से निकलने के बाद पत्नी दर्द से कराह रही रही थी. पति तुरंत पत्नी को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास गए और पत्नी का इलाज करवाया. जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो आनन फानन में नंदनी की मां सुबह उनके घर पहुंची और अपनी बेटी नंदिनी को अपने साथ ले गई.

Share:

  • इन बड़ी फिल्मों के सैफ अली खान ने ठुकराए थे ऑफर, रिलीज बाद रहीं ब्लॉकबस्टर

    Sun Apr 6 , 2025
    मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Bollywood Actor Saif Ali Khan) फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में (Hit Movies) दी हैं। सैफ ने कई बड़ी एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन शेयर किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं सैफ ने कई बड़ी फिल्मों को करने से मना कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved