
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह के पटेरा नगर पंचायत (Patera Nagar Panchayat of Damoh) में हुए उपचुनाव में पार्षद पति की मौत (Councilor husband dies in by-election) के बाद उसकी पत्नी ने उपचुनाव जीत लिया है। भाजपा ने पार्षद की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने सात वोट से जीत हासिल की है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी रवि ने 137 वोट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी दशरथ अहिरवार रहे, जिन्हें 44 वोट मिले।
पटेरा के वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा पार्षद कलु अहिरवार की बीमारी के चलते मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। जहां दो दिन पूर्व उपचुनाव संपन्न हुआ, चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें भाजपा की ओर से पूर्व पार्षद की पत्नी राजरानी थी। मंगलवार को तहसील कार्यालय में मतगड़ना हुई।
चुनाव में भाजपा को राजरानी अहिरवार और निर्दलीय प्रत्याशी रवि के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें राजरानी ने 144 वोट लेकर चुनाव जीत लिया। निर्दलीय प्रत्याशी चंद्राभान को 11 और नोटा को नौ वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 344 वोट पड़े, जिसमें सात वोट से भाजपा प्रत्याशी राजरानी ने अपना चुनाव जीता है। नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved