img-fluid

पत्नी के कार्ड से शख्स ने भर दिया गर्लफ्रेंड का ट्रैफिक फाइन, फिर खुली पोल

January 29, 2021

गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरी करने के लिए प्रेमियों को जाने क्‍या-क्‍या नहीं करना पड़ता है। कोई चारी करता है तो कोई सीना जोरी। ऐसा ही मामला दुबई से सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस को अपने कार्ड हैकिंग की घटना की सूचना दी। उस महिला ने यह सूचना तब उसे पता चला कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड के ट्रैफिक जुर्माना भरने के लिए उसके ही कार्ड का इस्तेमाल करता है।



दरअसल, दुबई पुलिस में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर कैप्टन अब्दुल्ला के मुताबिक, पुलिस को एक महिला से शिकायत मिली। शिकायत में बताया गया कि उसका क्रेडिट कार्ड गायब हो गया है और ट्रैफिक जुर्माना भरने के लिए उसके कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की. पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो ऐसी चीज सामने आई कि सब चौंक गए. जिस महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी उसी के पति ने ही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था।
पुलिस के मुताबिक, यह अपने आप में एक हैरान करने वाला मामला था. शिकायत करने वाली महिला को पता नहीं था कि उसके पति की कोई गर्लफ्रेंड है और ना ही गर्लफ्रेंड को यह पता था कि वह आदमी शादीशुदा है।

इस मामला का खुलासा भी ऐसे हुआ कि क्रेडिट कार्ड के लेनदेन के बारे में बैंक से सूचना महिला को मिली. इसके बाद उसने दुबई पुलिस में शिकायत करते हुए कार्ड को ब्लॉक करा दिया. शिकायत के बाद जब मामले की जांच हुई तो मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई।

Share:

  • Corona से निपटने में नंबर वन रहा यह देश, भारत की भी जाने रैंक

    Fri Jan 29 , 2021
    नई दिल्‍ली। भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) चल रहा है। भारत उन देशों में शामिल है जहां टीके का निर्माण हो रहा है। वहीं कोरोना वायरस को हराने में न्यूजीलैंड बेहतरीन काम किया है। न्यूजीलैंड में 100 दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved