img-fluid

मांग में सिंदूर लगाना एक पत्नी की ड्यूटी है, दम्पति के मामले में बोला कोर्ट

March 23, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इंदौर के कुटुम्ब अदालत ( family court) ने हिंदू समुदाय के एक दम्पति के मामले (couple affairs)में पारित आदेश (passed order)में कहा है कि मांग में सिंदूर (Sindoor in demand)लगाना एक पत्नी का धार्मिक दायित्व (religious obligation)है और इससे यह मालूम पड़ता है कि महिला विवाहित है। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एन पी सिंह ने 37 वर्ष की महिला को उसके पति के पास तुरंत लौटने का आदेश देते हुए यह टिप्पणी की। महिला करीब पांच साल से अपने पति से अलग रह रही थी और उसके पति ने दाम्पत्य जीवन की बहाली के लिए हिंदू विवाह अधिनियम के तहत इस अदालत में अर्जी दायर की थी।


फैमिली कोर्ट ने यह अर्जी स्वीकार करते हुए एक मार्च को पारित आदेश में कहा कि जब अदालत में प्रतिवादी महिला की गवाही हुई तो उसने स्वीकार किया कि वह मांग में सिंदूर नहीं लगाए हुए है। अदालत ने कहा, ‘‘सिंदूर एक पत्नी का धार्मिक दायित्व है और उससे यह मालूम पड़ता है कि महिला विवाहित है।’’

अदालत ने कहा कि प्रतिवादी महिला के पूरे कथन के अवलोकन से स्पष्ट है कि उसे उसके पति ने नहीं छोड़ा है, बल्कि उसने अपनी मर्जी से खुद को पति से अलग किया है और वह उससे तलाक चाहती है। फैमिली कोर्ट ने कहा,‘‘….उसने (महिला) पति का परित्याग किया है। वह स्वयं सिंदूर नहीं लगा रही है।’’ महिला ने अपने पति की अर्जी के जवाब में अपने जीवनसाथी पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए।

हालांकि, फैमिली कोर्ट ने तथ्यों पर गौर करने के बाद कहा कि महिला ने अपने इन आरोपों को लेकर पुलिस में दर्ज कराई गई कोई शिकायत या पुलिस की कोई रिपोर्ट अदालत के सामने पेश नहीं की है। अपनी पत्नी के साथ दाम्पत्य जीवन की बहाली के लिए अदालत की शरण लेने वाले व्यक्ति के वकील शुभम शर्मा ने बताया कि उनके मुवक्किल का प्रतिवादी महिला से वर्ष 2017 में विवाह हुआ था और इस दम्पति का पांच साल का बेटा भी है।

Share:

  • सावधान! होली पर 40 डिग्री के पार हो सकता है तापमान, इन 14 शहरों में सबसे अधिक खतरा

    Sat Mar 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। फागुन के महीने (month of Phagun)में जब होली पड़ती है, तो आमतौर पर गर्मी (Heat)नहीं होती है। वसंत ऋतु (Spring season)का यह ऐसा समय होता है, जब सर्दी खत्म हो रही होती है और गर्मी की महज शुरुआत हो रही होती है। लेकिन, इस बार होली पर भारत के नौ राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved