img-fluid

UP में SIR के साथ होगी जातियों की गणना? अखिलेश यादव की इस मांग ने बढ़ाई हलचल

October 31, 2025

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर कई मुद्दों पर बात की. इस दौरा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे. सपा चीफ ने कहा कि भरोसा दिलाता हूं हम सब लोग एक ही विचारधारा पीडीए के साथ मिलकर बदलाव लाने का काम करेंगे. जो सुझाव आये हैं उसमें टेक्निकल शिक्षा के लिए सरदार पटेल के नाम पर कुछ बड़ा करने का काम करेंगे.

इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के समय जब हर वोटर की एक्सरसाइज हो रही है तब एक कॉलम और बढ़ाया जाए ताकि प्राइमरी जातीय जनगणना हो सके. हमें उम्मीद है कि सरकार इस बात को मानेगी और हमारा सुझाव लागू करेंगे, जो मुद्दे बिहार में उठाये जा रहे हैं बिहार में इतने साल से सरकार क्या कर रही थी.


अखिलेश यादव ने कहा कि यह भी सुझाव आया है कि जब एसआईआर हो रही है उत्तर प्रदेश में एसआईए बड़ी एक्सरसाइज है. जहां पर सरकार के अधिकारी हर घर जाएंगे हर घर में विजिट करेंगे हर वोटर से संपर्क जुड़ेगा वहीं पॉलिटिकल पार्टी के लोग भी जुड़ेंगे.वह भी अपनी वोटर लिस्ट ठीक कराने के लिए बीएलओ बीएल के साथ संपर्क रखेंगे. उस समय हम लोग मांग करते हैं कि जब इतनी बड़ी एक्सरसाइज हो रही है हर वोटर की और इतनी बड़ी वोटर लिस्ट बनने जा रही है तो एक महत्वपूर्ण डाटा जो हम सब लोग मांग करते रहे हैं उसके लिए केवल एक कॉलम और बढ़ाना है. जाति गणना तो बाद की बात है लेकिन प्राइमरी जाति जणना तो हो ही सकती है. इसलिए हमारी मांग है कि एसआईआर में एक कॉलम और दिया जिससे जाति गणना की जा सके.

Share:

  • चेन्नई: ED ऑफिस को उड़ाने की धमकी, RDX से बम ब्लास्ट की बात; अलर्ट पर एजेंसियां

    Fri Oct 31 , 2025
    चेन्नई: चेन्नई (Chennai) के शास्त्री भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा ईमेल (Email) मिला जिसमें ऑफिस (Office) को RDX से उड़ाने की बात कही गई. मेल में धमकी देने वाले ने खुद को “MPL Rao” और “CPI-Mao” संगठन से जुड़ा बताया. साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved