img-fluid

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नए किरदार की होगी एंट्री?

August 30, 2025

मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में जल्द ही एक नए एक्टर (New Actor) की एंट्री हो सकती है। ये एक्टर हैं विशाल नायक। विशाल नायक (Vishal Nayank) की एंट्री से शो में नए ट्विस्ट और टर्न नजर आ सकते हैं। विशाल नायक की एंट्री से मिहिर और नोयोना के रिश्ते और उलझ सकते हैं। विशाल नायक की बात करें तो वो टीवी का एक जानामान चेहरा है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी नई एंट्री
रिपोर्ट की मानें तो विशाल नायक को शो में एक अहम भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने मीडियो पोर्टल्स को हिंट दिया कि विशाल शो में नोयोना के लव इंटरेस्ट के रूप में शो में एंट्री हो सकती है। उनकी एंट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।



कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं विशाल

विशाल नायक की बात करें तो वो टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं। उन्हें राम मिलाए जोड़ी, कुबूल है और बातें कुछ अनकही जैसे शोज में देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि शो में उनकी एंट्री की स्टोरीलाइन और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी।

शो की अभी की स्टोरीलाइन की बात करें तो शो में नोयोना इन दिनों अपनी फीलिंग्स को संभालने की कोशिश कर रही है। वो मिहिर को पसंद करती है, लेकिन तुलसी और उसके परिवार में चीजें खराब न हों, वो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल कर रही है। शो में विशाल नायक की एंट्री से नोयोना के मिहिर संग रिश्ते और उलझ सकते हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि क्या विशाल की एंट्री से नोयोना के किरदार को मजबूती मिलेगी?

Share:

  • ललित मोदी शर्म करो…थप्पड़ कांड का वीडियो रिलीज करने पर बुरी तरह भड़की श्रीसंत की पत्नी

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । हरभजन सिंह और श्रीसंत(Harbhajan Singh and Sreesanth) के थप्पड़ कांड(Slap scandal) का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज(Thappad released on social media) करने को लेकर श्रीसंत की पत्नी भुनेश्वरी(Sreesanth’s wife Bhuneshwari) ने पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क(Captain Michael Clarke) की कड़ी आलोचना की है। यह थप्पड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved