
नई दिल्ली। अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम ऑडियंस (audience)के लिए खास रही है। हाल में एक्टर ने दृश्यम 3 की झलक शेयर करते हुए रिलीज डेट का एलान कर दिया था। इसके बाद ही खबर आई कि अक्षय खन्ना(Akshaye Khanna) फिल्म से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने छावा और धुरंधर की सफलता के बाद अपनी फीस इतनी बढ़ा दी है जिससे दृश्यम 3(Drishyam 3) के प्रोड्यूसर्स (producers, demand)का बजट हिलने लगा। इसके साथ ही एक्टर्स की कुछ डिमांड की भी खबर सामने आई। अब इस बीच दृश्यम 3 में नए एक्टर की एंट्री हो गई। ये नया एक्टर भी अक्षय से कम नहीं है।
एक्टर की हुई एंट्री
पिंकविला ने अपनी नई रिपोर्ट में पुष्टि करते हुए बताया है कि अजय देवगन की दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री हो गई है। फिल्म में जयदीप अहम किरदार में दिखने वाले हैं। जयदीप के पिछ्ले काम को ऑडियंस ने सराहा है। एक्टर ने द फैमिली मैन 3, पाताल लोक, जाने जान, ज्वेल थीफ, राजी जैसी फिल्म और वेब सीरीज में अपने काम से छाप छोड़ दी। आने वाले समय में शाहरुख खान की फिल्म किंग में भी नजर आए आएंगे और अब दृश्यम 3 का भी हिस्सा हैं।
फिल्म की रिलीज और कहानी
बता दें, दृश्यम का सफ़र साल 2015 में शुरू हुआ। कहानी मीरा देशमुख के बेटे सैम के मर्डर से शुरू हुई और पिछले दोनों सीजन तक पुलिस ये साबित करने में लगी रही कि विजय सलगांवकर कातिल है। लेकिन अंत में ये साबित नहीं हो सका। अब ऑडियंस दृश्यम 3 का इंतजार कर रही है। इस ये फिल्म कहानी का आखिरी हिस्सा बताई जा रही है जिसे अभिषेक पाठक की डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर साल 2026 को दस्तक देगी। इस बार कहानी में जयदीप अहलावत को देखने में मजा आने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved