img-fluid

भारतीय प्लेइंग इलेवन में बुमराह को रिप्लेस करेंगे अर्शदीप? ओमान के खिलाफ एक बदलाव लगभग तय

September 17, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम प्रबंधन(Indian team management) शुक्रवार को ओमान के खिलाफ होने वाले एशिया कप(Asia Cup) के ग्रुप चरण(group stage) के आखिरी मैच के लिए अंतिम एकादश में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को विश्राम देने के अलावा कोई और बदलाव करने से बचना चाहेगा। भारत सुपर चार में 21, 24 और 26 सितंबर को अपने मैच खेलेगा इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल होगा। ऐसे में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार यह टीम अगर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे सात दिनों में चार मैच खेलने पड़ सकते हैं।


टीम प्रबंधन अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को आगे के चुनौतीपूर्ण दौर के लिए तरोताजा रखने के महत्व को समझता है। बुमराह खुद मैच से बाहर रहना चाहते हैं या नहीं, इसका पता नहीं चला है लेकिन यह फैसला व्यावहारिक होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें किसी कम महत्व वाले मैच की जगह टूर्नामेंट के आखिरी चरण के लिए पूरी तरह से तैयार रखना बेहतर है विकल्प है।

ऐसी स्थिति में अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से किसी एक के खेलने की संभावना है। अर्शदीप का दावा हालांकि मजबूत होगा क्योंकि वह अधिक अनुभवी है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरा करने के करीब है। बल्लेबाजी के मोर्चे पर शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाज मैच की परिस्थितियों में क्रीज पर अधिक समय बिताना पसंद करेंगे।

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती दो मैच एकतरफा रहे थे और ऐसे में ओमान के खिलाफ बैखौफ बल्लेबाजी कर टीम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ने से पहले अपने खेल को और बेहतर कर सकती है।

Share:

  • मोहम्मद यूसुफ ने की बदतमीजी की सारी हदें पार, सूर्यकुमार यादव से माफी मांगने की बजाय किया ये पोस्ट

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) मैच में पाकिस्तान की टीम (Pakistan team)को मिली हार को ना सिर्फ पाकिस्तान(Pakistan ) की टीम पचा पा रही है, बल्कि उसके पूर्व क्रिकेटर(former cricketer) भी इस हार से दुखी हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ (पूर्व में यूसुफ योहाना) ने भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved