
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने से मतदाता नाराज हैं. मतदाताओं की नाराजगी इस बात से हैं कि उन्हें कांग्रेस को वोट देना था, लेकिन अब उनके पास कांग्रेस का विकल्प नहीं है. वहीं बीजेपी सपोर्टर इस बात से खुश हैं कि शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) की अब ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत होगी. बीजेपी सपोर्टर का कहना है कि इंदौर में पिछले 35 सालों में बीजेपी के अलावा कोई बड़ा दल उभर कर सामने नहीं आ सका, जिसने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की हो.
इस बार जिस तरह से समीकरण बदले और अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अब कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में ही नहीं है, ऐसे में कांग्रेस के पास केवल नोटा (NOTA) का ऑप्शन है जिसे लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है. इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपील की जा रही है कि वह NOTA का विकल्प चुने और NOTA के बटन को दबाए.
इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की पोस्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि बिहार के गोपालगंज में अब तक NOTA को लेकर रिकॉर्ड कायम हुआ है, जिसमें करीब 51000 वोट नोटा को गए हैं. इसके अलावा अभी तक कोई ऐसा बड़ा रिकॉर्ड नहीं है. वहीं इंदौर की बात करें तो इंदौर में कांग्रेस को पिछले चुनाव में करीब पांच लाख वोट मिले थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 10 लाख से अधिक वोट मिले थे.
वही NOTA को करीब 5000 वोट डाले गए थे. इस मामले में अब यह कहा जा रहा है कि अब इस बार नोटा का ऑप्शन ज्यादा से ज्यादा चुना जाएगा और लोग उसे पर वोट करेंगे. जानकारी देते हुए कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ज्यादा से ज्यादा NOTA पर वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है. इसके लिए रैली और मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा. वहीं कांग्रेस के साथ जिस तरह का छल हुआ है वह भी मतदाताओं को जाकर बताया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved