img-fluid

क्या एशेज सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे क्रिस वोक्स? पेसर ने खुद ही दिया अपना इंजरी अपडेट

August 15, 2025

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) के पेसर क्रिस वोक्स (pacer chris woakes)का शोल्डर भारत (Shoulder India)के खिलाफ पांचवें मैच(Fifth match) में डिस्लोकेट(Dislocate) हो गया था। ऐसे में सवाल था कि क्या वे अब एशेज सीरीज से भी बाहर हो जाएंगे, क्योंकि क्रिस वोक्स को ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन चोट लगी थी और आखिरी दिन तक वे दर्द में नजर आए थे। वे अपने हाथ को हिला भी नहीं पा रहे थे। यही कारण था कि इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज से पहले इसे बड़ा खतरा बताया जा रहा था। हालांकि, क्रिस वोक्स ने अपनी टीम को एक सकारात्मक खबर दी है।


क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण आखिरी मैच में गेंदबाजी तो नहीं कर पाए थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक हाथ से बल्लेबाजी करने और टीम के लिए आखिरी के कुछ रन बनाने के लिए मैदान पर उतर पड़े थे। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ओवल में 6 रन से हार गई थी। अब क्रिस वोक्स ने अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है। द हंड्रेड के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए वोक्स चोट के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बिना स्लिंग (हाथ को सपोर्ट देने वाली बेल्ट) के नजर आए, जो उनकी इंजरी पर अपने आप में बड़ा अपडेट था।

वोक्स ने कहा, “मेरे लिए निश्चित रूप से अच्छी खबर है। इसे देखने का यही सबसे अच्छा तरीका है। जाहिर है कि मैं स्लिंग से बाहर आ गया हूं और मुझे लगता है कि अब मैं इसे काफी बेहतर तरीके से हिला सकता हूं, जो अगले दो हफ्तों में और अच्छा रहेगा। मुझे लगता है कि एक बार जब आप इसमें थोड़ी और गतिशीलता पा लेते हैं, तो यह थोड़ा सामान्य लगने लगता है, लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है। मैं रिहैब पर ध्यान केंद्रित करने और इसे जितना हो सके उतना मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा। आदर्श रूप से, मुझे अभी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन हम देखेंगे कि यह कैसे होता है और उम्मीद है कि हम इसे फिर से अच्छा और मजबूत बना पाएंगे।”

अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वे एशेज सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। अगर सर्जरी की जरूरत पड़ी तो वे पहले कुछ मैच मिस भी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए कहा जा सकता है कि 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिस वोक्स उपलब्ध हो सकते हैं। क्रिस वोक्स के पास रिकवरी के लिए तीन महीने का लंबा समय है। इंग्लैंड के सिलेक्टर्स चाहेंगे कि उनके लिए अनुभवी तेज गेंदबाज उपलब्ध रहे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कुछ योगदान आपके लिए देता है।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने बिहार SIR विवाद किया खत्म, अब चुनाव आयोग 19 अगस्त तक हटे नामों की लिस्ट करेगा जारी

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्ली । बिहार (Bihar) में वोटर लिस्ट (Voter List) से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम चुनाव आयोग (Election Commission) अब जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को बिहार में वोटर लिस्ट के SIR के खिलाफ दर्ज याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। बेंच ने कहा कि आयोग 19 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved