img-fluid

अब जाएगी Gautam Gambhir की नौकरी? टेस्ट सीरीज हारने के बाद BCCI के प्लान का खुलासा

November 27, 2025

डेस्क: करीब 12 साल तक घर में कोई टेस्ट सीरीज (Test Series) नहीं हारने वाली टीम इंडिया (Team India) को पिछले 12 महीनों में दूसरी बार शिकस्त मिली है. सिर्फ हार नहीं, बल्कि सूपड़ा साफ हुआ है. 2012 से 2024 के बीच अपनी जमीन पर बमुश्किल 5-6 मैच हारने वाली टीम इंडिया 2024 में न्यूजीलैंड सीरीज से साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच 7 में से 5 मैच हार गई है. ये सब कुछ मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में हुआ है. ऐसे में अब गंभीर के कोचिंग भविष्य पर सवाल उठना लाजिमी है. सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी सवालों के घेरे में हैं. मगर ऐसा लगता है कि BCCI फिलहाल किसी तरह की कार्रवा के मूड में नहीं है.


रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि एक साल में दो टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्दबाजी में पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेने वाला. रिपोर्ट में BCCI सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड आनन-फानन में कोई कदम नहीं उठाना चाहता क्योंकि उनका भी मानना है कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. साथ ही दावा किया गया है कि बोर्ड फिलहाल खिलाड़ियों को लेकर भी किसी तरह के बदलाव का आदेश नहीं देने वाला.

तो क्या गौतम गंभीर की नौकरी फिलहाल सुरक्षित है? रिपोर्ट में बोर्ड के सूत्र की तरफ से जो दावा किया गया है, उससे तो यही संकेत मिलते हैं. इसके मुताबिक, “हम उनको (गंभीर) लेकर किसी तरह का फैसला फिलहाल नहीं लेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप पास ही है और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी वर्ल्ड कप 2027 तक है.” गंभीर को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था और उन्हें 3 साल का कार्यकाल दिया गया था, जो वर्ल्ड कप 2027 के अंत तक चलेगा. हालांकि, ये जरूर है कि BCCI अधिकारी इस हार के बाद सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट से जरूर बात करेंगे और आगे के प्लान पर चर्चा करेंगे.

Share:

  • नोएडा में अनोखी शादी! शहीद की बेटी का 50 जवानों ने किया कन्यादान

    Thu Nov 27 , 2025
    नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के डाबरा गांव (Dabra Village) में मंगलवार की शाम एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं. गांव के ही रहने वाले शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी. सभी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी बीच सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved