img-fluid

क्या छवि कुमार बनेंगी करोड़पति, 28 अक्टूबर को देखें KBC

October 25, 2020


केबीसी 12 में पहली कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि 28 अक्टूबर को छवि कुमार हॉट सीट पर आएंगी। वीडियो में बताया गया कि छवि के पति एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं और वह पति को सपोर्ट करती हैं। इसके बाद दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ का है।

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 अब तक काफी दिलचस्प रहा है। शो में अब तक कई लोगों ने अच्छी-खासी रकम जीती है, लेक‍िन एक करोड़ के सवाल तक कोई नहीं पहुंच पाया है। क्या छवि 1 करोड़ जीतेंगी या नहीं यह तो 28 अक्टूबर को ही पता चलेगा। तब तक फैन्स को इस एपिसोड का इंतजार करना होगा।
हाल ही में कर्मवीर एपिसोड में छत्तीसगढ़ की फूलबासन यादव आई हैं। फूलबासन के साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी आई हैं। बता दें कि फूलबासन यादव, मां बम्लेश्वरी जनहित कार्य समिति के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं की मदद करते हैं। फूलबासन और रेणुका ने शो से 50 लाख रुपये जीते।
इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थी जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में, अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?

 

Share:

  • जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

    Sun Oct 25 , 2020
    पटना । बिहार (Bihar) में एक बड़ी घटना घटी है, यहां शिवहर (Shivhar) के हथसार गांव में जनता दल राष्ट्रवादी (Janta Dal Rashtravadi) के उम्मीदवार नारायण सिंह (Narayan Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान उनके दो-तीन और समर्थकों को भी गोली मारी गई. इस घटना में नारायण सिंह समेत तीन लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved