img-fluid

एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? BCCI ने भारत सरकार से…

June 27, 2025

डेस्क: भारत (India) की मेजबानी में एशिया कप (Asia Cup) 2025 का आयोजन सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट में अब केवल तीन महीने ही बाकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट पर संशय के बादल छाए हुए हैं. अगर ये टूर्नामेंट (Tournament) सितंबर में नहीं होता है तो इसके बाद इसका होना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि इसके बाद सभी टीमों के शेड्यूल पहले ही बहुत टाइट हैं. इस दौरान एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर (Official Broadcaster) सोनी ने एक पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तानों को दिखाया गया, लेकिन इस पोस्टर से पाकिस्तान गायब है. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशिया कप 2025 को लेकर भारत सरकार से बात कर सकता है. सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही BCCI आगे कोई फैसला लेगी कि भारत कब और कहां पाकिस्तान (Pakistan) से मैच खेल सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के अधिकारी ने बताया, “सच कहूं तो, हमें इस बारे में अभी तक पता नहीं है. महिला क्रिकेट अलग है क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच पर ज्यादा नजर नहीं जाती, लेकिन मेंस क्रिकेट करोड़ों लोग देखते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं. हम इस मामले पर सरकार से बात करेंगे”.


ये टूर्नामेंट सितंबर में भारत में होने वाला है. पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो या दुबई में खेल सकता है, लेकिन BCCI ने अभी तक श्रीलंका क्रिकेट या अमीरात क्रिकेट बोर्ड से पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी की संभावना पर बातचीत नहीं की है, जबकि अक्टूबर में भारत ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसकी मेजबानी भी भारत ही कर रहा है और पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे.

BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि मैचों के बहिष्कार के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. हम ICC आयोजनों में पाकिस्तान के साथ खेलते हैं और अगर हमारी सरकार कुछ नहीं कहती है तो ये आगे भी जारी रहेगा. एशिया कप के लिए हमें आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. भारत इस समय एशिया कप का चैंपियन है और इस बार एशिया कप 2025 फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष अरुण धूमल भी बोर्ड के सदस्य हैं. ACC ने 5 जून से शुरू होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप को पहले स्थगित कर दिया है, लेकिन प्रसारण अधिकारों के लिए 170 मिलियन डॉलर खर्च करने के बाद, अगर एशिया कप 2025 आगे नहीं बढ़ता है तो सोनी स्पोर्ट्स मुआवजे की मांग कर सकता है.

सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के टी20 कप्तानों की तस्वीर तो है, लेकिन पाकिस्तान का कोई चेहरा नहीं है. ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. सोनी स्पोर्ट्स इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. मंगलवार को लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का प्रोमो चलाया था. जिसके बाद हर जगह इसी की चर्चा हो रही है.

Share:

  • MP: अलीराजपुर जिले में महिला को समधी से हो गया प्रेम, साथ रहने के लिए पहुंच गई गुजरात

    Fri Jun 27 , 2025
    अलीराजपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक समधन अपने समधी को दिल दे बैठी और उसने बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। यहां तक कि महिला उसके साथ रहने के लिए गुजरात (Gujarat) भी चली गई। इसके बाद मॉनसून के मौसम (Monsoon season) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved