मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर चर्चा में हैं। पहल विक्रांत मैसी (Vikrant massey) फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, कुछ वक्त पहले खबर आई कि विक्रांत मैसी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। विक्रांत मैसी की एग्जिट के बाद कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के बारे में सोचा जा रहा है। करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी फिल्म सिला को लेकर चर्चा में हैं।
2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म
डॉन 3 की बात करें तो ये फिल्म फरहान अख्तर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म डॉन फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। पहले दो पार्ट में शाहरुख खान डॉन की भूमिका में नजर आए थे।
जहराक से इम्प्रेस हुए इंडस्ट्री के लोग
करणवीर मेहरा की फिल्म सिला की बात करें तो फिल्म में करणवीर मेहरा जहराक का किरदार में नजर आएंगे। करणवीर मेहरा का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। करणवीर मेहरा का ये लुक टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सिलेब्स भी शेयर कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन, अपारशक्ति खुराना, मुनव्वर फारूकी, मौनी रॉय और राहुल देव ने करणवीर मेहरा के इस लुक को अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved