img-fluid

मारेगी… ये इंडिया की पक्की टीम है, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को दी वॉर्निंग

September 15, 2025

डेस्क: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खुद पाकिस्तान (Pakistan) से हैं. लेकिन, सच को सच और झूठ को झूठ बोलने से कतराते नहीं है. इसी की मिसाल देखने को मिली, जब उन्होंने टीवी शो पर बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Cricket Team) से हुई गलती का ना सिर्फ भंडाफोड़ किया बल्कि उसे वॉर्निंग (Warning) भी दे दी. उन्होंने सलमान आगा एंड कंपनी को चेताते हुए कहा कि ये इंडिया (India) की पक्की टीम है, मारेगी ही. शोएब अख्तर का इशारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उस गलती की ओर था, जो टीम में मौजूद स्पिनर्स से जुड़ा था.


पाकिस्तान की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी रही है. लेकिन, भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले में उसने अपनी उस ताकत से परे जाकर टीम में 4 स्पिनर खिलाए. पाकिस्तान की प्लेइंग XI में पेसर के नाम पर सिर्फ शाहीन अफरीदी ही थे. शोएब अख्तर, जो कि खुद पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज आंके गए हैं, उन्होंने अपने देश की टीम से हुआ उस चूक को उजागर करते हुए साफ लहजे में कहा कि क्या आपको लगता है कि भारत की टीम में एक भी बल्लेबाज ऐसा है, जिसे स्पिन खेलना ना आता हो.

शोएब अख्तर ने कहा कि स्पिन भारतीय बल्लेबाजों की ताकत रही है. ऐसे में उनके खिलाफ ज्यादा स्पिनर्स को खिलाना कुल्हाड़ी पर पैर मारने जैसा है. उन्होंने कहा कि ये इंडिया की पक्की टीम है, जिसे स्पिन खेलना अच्छे से आता है. और ये फिर मारेगी ही.

Share:

  • भारत के 3 पड़ोसी श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में अचानक सत्ता परिवर्तन किसके इशारे पर... उठा बड़ा सवाल?

    Mon Sep 15 , 2025
    काठमांडू। बीते कुछ समय में श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल (Nepal) में जिस तरह से अचानक युवाओं के आंदोलन की वजह से सत्ता परिवर्तन (Change Power) हुआ है, यह कई सवाल खड़े करता है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या एशिया के देश किसी ताकत के हाथ की कठपुतलनी बन गए हैं। इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved