
झांसी। झांसी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की तारीख पेशी पर पहुंचे एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। इस घटना से वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला के बेरहमी से मारपीट की जा रही है।
दरअसल, एक ही परिवार के दो पक्षों का संपत्ति को लेकर नई तहसील स्थित न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इस मुकदमे की आज तारीख थी। इस पर दोनों पक्ष न्यायालय परिसर में मौजूद थे। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष से महिला के साथ आए बुजुर्ग को दूसरे पक्ष के युवकों ने जमीन पर पटक दिया और मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई महिला को भी जमकर मारपीट की।
इस दौरान महिला के साथ मारपीट होते देख महिला के साथ मौजूद युवक और महिला ने भी दूसरे पक्ष पर मारपीट शुरू कर दी। घटना से तहसील परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़ लिया और थाने लाकर आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में तारीख पर आई महिला ने बताया कि वह झांसी की दरियापुरा की रहने वाली है। वह भोपाल में रहती है। 2010 में उसके जेठ ने संपत्ति छीन ली और मारपीट कर घर से भगा दिया था। उसके बेटे के नाम पर प्लॉट है। उस पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया था। एसपी साहब ने उसका प्लांट दिलवा दिया था।
कोर्ट में आज उसकी तारीख थी। वह अपने बेटे के साथ तारीख पर आई थी। इसी दौरान परिवार के लोग एकजुट होकर आए और उन लोगों के पास हथियार भी थे। धक्का-मुक्की के साथ साथ पटक कर मारपीट की। बेटे और रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट कर मोबाइल भी तोड़ दिए। साथ ही धमकी दी कि झांसी आओगे तो जान से मार देंगे।
पीड़ित महिला ने कहा कि यहां पर हम लोग काफी समय से हैं। कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा उसके बेटे पर कार्रवाई की बात की जा रही है। साथ ही महिला ने बताया कि इन लोगों से उसे जान का खतरा भी है।
इस मामले पर सदर एसडीएम परमानन्द कुमार ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट में दो पक्षों में आपस में कोई विवाद चल रहा था। उनका आपस में कोई घरेलू विवाद था। इसको लेकर उन लोगों में पहले बहस हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। इस कारण कोर्ट परिसर में ये अव्यवस्था हो गई थी। मौके पर नवाबाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया था। पुलिस ने लोगों को पड़कर कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved