मुंबई। फरहान अख्तर एक्टर रणवीर सिंह (Farhan Akhtar -Ranveer Singh) को लेकर अपनी सबसे खास फिल्म डॉन (Don 3) का तीसरा पार्ट बना रहे हैं। फिल्म अनाउंसमेंट का वीडियो भी शेयर किया गया था। इस फिल्म में कियारा अडवानी लीड हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली थीं। लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी और मैटरनिटी लीव की वजह से एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। ऐसे में मेकर्स को डॉन 3 के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश थी। उनकी तलाश कृति पर खत्म हुई। हाल में ऐसी खबर सामने आई थी कि कियारा अडवानी को रिप्लेस कर कृति सेनन लीड हीरोइन के तौर पर नजर आ सकती हैं। इस खबर को कन्फर्म तो नहीं किया गया है, लेकिन हाल में कृति के रिएक्शन ने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया है।
कृति सेनन होंगी डॉन 3 में?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृति सेनन को देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। इस दौरान पैपराजी उनसे डॉन 3 में कास्ट किए जाने का सवाल करते हैं, उन्हें लेडी डॉन कहकर पुकारते हैं। कृति, बिना कुछ कहे पैपराजी की इन बातों पर मुस्कुराती हुई नजर आती हैं। पैपराजी कहते हैं, ‘कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन, रुकिए न यहां पे लेडी डॉन।” इस दौरान कृति अपनी मुस्कराहट नहीं रोक पाती। इस वीडियो में कृति के रिएक्शन देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को यकीन हो गया है कि डॉन 3 में कृति सेनन की एंट्री हो चुकी है।
View this post on Instagram
यूजर्स रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘परम सुंदरी अब डॉन लेडी’, एक और यूजर ने लिखा, ‘मैं हूं डॉन, उफ़ ये अदाएं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘डॉन में इन्हें देखने में मजा आएगा।’
बता दें, अप्रैल में पिंकविला ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें ये कहा गया था कि कृति डॉन 3 की हीरोइन होंगी। एक्ट्रेस ने डॉन 3 के रोमा का आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए हां कर दी है। इस फिल्म के लिए उन्हें परफेक्ट पसंद बताया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved