
डेस्क: IRCTC घोटाला मामले में आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनकी पत्नी राबड़ी यादव (Wife Rabri Yadav) और बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ CBI के मामले में आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त तक टल गया है. इस पर अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) 5 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट के आदेश से तय होगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी की तरफ से IRCTC घोटाले में जांच को लेकर तमाम जानकारी कोर्ट के सामने रखी जा चुकी है. इन तमाम जानकारियों पर पक्ष और विपक्ष के वकीलों की ओर से कई दलीलें भी कोर्ट में रखी जा चुकी है. बता दें कि इस पूरे मामले में कोर्ट में लंबी बहस हो चुकी है. अब कोर्ट को इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने हैं या नहीं, इस पर फैसला करना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved