img-fluid

खामेनेई को हटाने के लिए अब मुनीर करेंगे US की मदद? बदले में मिलेंगे तोहफे

January 08, 2026

डेस्क: ईरान (Iran) और अमेरिका (America) के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका के धमकी देने के बाद अब ईरान की तरफ से भी धमकी दी गई है. इस बीच अब अमेरिका ने किसी भी तरह के संभावित एक्शन के लिए बाकी देशों को भी अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है. इस कढ़ी में अब अमेरिका अपने ईरान के खिलाफ एक्शन के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का भी इस्तेमाल कर सकता है. इसको लेकर एक सीक्रेट डेलीगेशन पाकिस्तान भी पहुंचा था.

दो दिन पहले एक जॉइंट US-इजराइली सीक्रेट डेलीगेशन पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस एजेंसियों से सलाह और मदद लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचा था. ताकि ईरानी शासन को हटाने की कोशिशों में तालमेल बिठाया जा सके.


  • जानकारी के मुताबिक, US-इजराइली सीक्रेट डेलीगेशन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के साथ कुछ सीक्रेट बाइलेटरल एग्रीमेंट भी किए, जिनमें सबसे अहम यह था कि अगर ईरानी शासन के खिलाफ संभावित युद्ध तेज होता है, तो पाकिस्तान को अमेरिका और इजराइल को मिलिट्री और लॉजिस्टिक सपोर्ट देना चाहिए, साथ ही ईरान में मौजूदा शासन के खिलाफ सिस्टमैटिक प्रोपेगैंडा में पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए और ईरानी लोगों के मन में नए शासन के पक्ष में पब्लिक ओपिनियन बनाने में भी मदद करनी चाहिए.

    अमेरिका और इजराइली डेलीगेशन इस पाकिस्तानी मदद के बदले में जनरल आसिम मुनीर पर उनकी तानाशाही नीतियों के कारण दबाव नहीं डालेंगे और पाकिस्तान को सीक्रेट फाइनेंशियल मदद भी देंगे. सूत्रों का यह भी दावा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो पाकिस्तान अमेरिका और इजराइल को अपने समुद्री क्षेत्र और कुछ खास एयर बेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकता है.

    Share:

  • PM मोदी बोले- सिद्धांत से समझौता न करने वालों की याद में स्वाभिमान पर्व

    Thu Jan 8 , 2026
    नई दिल्ली. पीएम (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को याद किया। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर 2001 को सोमनाथ में आयोजित कार्यक्रम में मैंने भाग लिया था, जब 1951 में पुनर्निर्मित मंदिर के उद्घाटन के 50 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया गया था। प्रधानमंत्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved