
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) इजराइल (Israel) के खिलाफ जंग में ईरान (Iran) का साथ दे सकता है. रक्षा मंत्री (Defense Minister ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने इसके संकेत दिए हैं. आसिफ ने पूरी दुनिया के मुसलमानों (Muslims) से एकजुट होने की अपील की है. आसिफ के मुताबिक अगर अभी एकजुट नहीं हुए, तो इजराइल ऐसे ही सबके साथ करेगा.
पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि ईरान पर जिस तरीके से हमला किया गया है, वो गलत है. हम ईरान के साथ खड़े हैं और इस हमले की निंदा करते हैं. ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि गाजा में नरसंहार ने सभी मुस्लिम देशों के बीच एकता की मांग करता है. अगर अभी सभी देश एकजुट नहीं होते हैं तो आगे कुछ नहीं हो पाएगा. आसिफ के मुताबिक अब समय आ गया है कि हम एक आम दुश्मन का सामना करने के लिए एक साथ खड़े हों. यह आम दुश्मन इजराइल है. इजराइल को अगर अभी नहीं मारा गया तो आगे और भी मुसलमान मरेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved