मुंबई। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा-फेरी का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में लिया जाता है। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म का तीसरा पार्ट करने से मना कर दिया है। फैंस इस बात से काफी दुखी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता वो परेश रावल को रिप्लेस कर सकते हैं।
ज्लद आएगा क्रिमिनल जस्टिस का नया सीजन
पंकज त्रिपाठी के काम की बात करें तो उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाला है। पंकज त्रिपाठी इस सीरीज में वकील माधव मिश्रा का रोल निभाते नजर आते हैं। इस सीरीज के पिछले तीन सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया था। अब फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हेरा फेरी 3 की बात करें तो परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है। अक्षय कुमार इस बात से काफी नाराज हैं। वहीं, सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है। उन्हें उनके बच्चों से पता चला जब सोशल मीडिया पर ये न्यूज वायरल होने लगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved