img-fluid

ईरान में पीने के पानी के लिए तरस जाएंगे लोग? सूखने की कगार पर बांध

November 03, 2025

डेस्क: ईरान (Iran) जहां एक तरफ परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Program) पर ध्यान दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हाल ही में सामने आया है कि देश में पीने के पानी (Water) की कमी हो रही है. राज्य मीडिया के अनुसार, ऐतिहासिक सूखे से जूझ रहे ईरान में राजधानी तेहरान के निवासियों के लिए पीने के पानी का मुख्य स्रोत अगले दो हफ्तों में सूखने की कगार पर है.

तेहरान जल कंपनी के निदेशक बेहजाद पारसा ने रविवार को को बताया कि 5 प्रमुख बांधों में से एक अमीर कबीर बांध, जो तेहरान को पीने के पानी की आपूर्ति करता है, इस समय सिर्फ 1.4 करोड़ घन मीटर पानी रखता है, जो इसकी कुल क्षमता का मात्र 8 प्रतिशत है. इससे लोगों के बीच संकट बढ़ गया है.


पारसा ने चेतावनी दी कि इस स्तर पर बांध तेहरान को सिर्फ दो हफ्तों तक ही पानी की आपूर्ति कर सकता है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब देश पिछले कई दशकों के सबसे भीषण सूखे का सामना कर रहा है. एक करोड़ से अधिक आबादी वाला यह महानगर अक्सर बर्फ से ढके रहने वाले अल्बोर्ज़ पर्वतों की दक्षिणी ढलानों के पास बसा है. ये पर्वत 5,600 मीटर (18,370 फीट) ऊंचे हैं और इनसे निकलने वाली नदियां कई जलाशयों (Reservoirs) को पानी देती है.

पारसा ने बताया कि एक साल पहले अमीर कबीर बांध में 8.6 करोड़ घन मीटर पानी था, लेकिन इस साल तेहरान क्षेत्र में बारिश में 100 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पारसा ने वॉटर सिस्टम के अन्य जलाशयों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

Share:

  • राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे अधिक प्रदूषित शहर, एक्यूआई पहुंचा 830 पर, दिल्ली 13वें स्थान पर

    Mon Nov 3 , 2025
    नई दिल्ली। वायु प्रदूषण (air pollution) के मामले में भारत (India) एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित (polluted ) देशों में शुमार हो गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सभी भारत के हैं, जबकि राजधानी दिल्ली (Delhi ) इस सूची में 13वें स्थान पर है। रिपोर्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved