मुंबई। रामायण प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) के रीसेंट खुलासे ने सबको दंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि रामायण (Ramayana) के दोनों पार्ट्स बनाने में 4000 करोड़ के करीब रुपये खर्च हो जाएंगे। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों से ज्यादा बजट वाली भी। नमित के बयान के बाद इंटरनेट पर फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि प्रोड्यूसर ने मूवी को हाइप देने के लिए इतना बड़ा अमाउंट बता दिया। वहीं कई ये भी मान रहे हैं कि रामायण फ्लॉप होगी।
कैसे करेंगे दंगल से दोगुनी कमाई?
एक कमेंट है, ‘सवाल ये है कि फिल्म कितनी अच्छी होगी?’ एक और ने हिसाब लगाया है, ‘भारत में अब तक सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म दंगल है जिसने 2000 करोड़ कमाए हैं। ये लोग इसके दो गुना से भी ज्यादा चाहते हैं? ब्लॉक बस्टर बनने के लिए इसे 10 हजार करोड़ कमाने होंगे। गुड लक…’ एक और ने लिखा है, मुझे लग रहा है कि फिल्म फ्लॉप होगी और मैं चाहता हूं कि ऐसा हो जाए।
कहां से आएगा पैसा?
एक और ने कमेंट किया है, अवतार से भी बड़ा बजट है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार थी। इसका बजट भी 237 मिलियन डॉलर था। लोगों को लग रहा है कि 500 मिलियन डॉलर में बनी रामायण कैसे पैसा निकाल पाएगी। नितेश तिवारी की दंगल ने 2000 करोड़ तब कमाए जब ये इंडिया के बाहर भी खूब चली। फिल्म ने चीन में अच्छी कमाई की थी। कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि इतना पैसा आएगा कहां से।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved