
डेस्क: लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में भारतीय फैंस का दिल टूट गया. सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम (Indian Team) को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रनों पर सिमट गई और इस हार के साथ ही इंग्लैंड (England) की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई. अब यहां बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया अगले टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, करुण नायर का क्या होगा? और एक और अहम सवाल है कि क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? कप्तान शुभमन गिल ने पंत के सवाल का तो सीधा-सीधा जवाब दे दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved