
नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेंगे या नहीं? क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy Final) रोहित शर्मा का आखिरी मैच है? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में है. अब इस सवाल का जवाब टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिया है. शुभमन गिल से दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference in Dubai) में पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले हैं तो इसपर उन्होंने बड़ी बात कही. शुभमन गिल ने कहा कि रोहित के संन्यास को लेकर ड्रेसिंग रूम में कोई बात ही नहीं हुई है. गिल ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित इसके बारे में सोच भी रहे होंगे.
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी कैसे जीतें, इसपर बातचीत हुई है. टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई बात नहीं हुई. मुझे लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे. मैच खत्म होने के बाद ही वो अपना फैसला लेंगे.
फिलहाल तो कोई बात नहीं हुई.’ रोहित शर्मा जल्द 38 साल के होने वाले हैं और वो टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. भारत को अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट 2027 में खेलना है, और उस वक्त रोहित लगभग 40 साल के होंगे, तो ऐसे में अब रोहित का आगे खेलना मुश्किल लग रहा है. अब देखना ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वो क्या फैसला लेते हैं?
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कौन जीतेगा? गिल ने कहा कि जो टीम फाइनल में दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, जीत उसी की होगी. गिल ने आगे कहा कि भारत की मौजूदा टीम में बेस्ट बैटिंग लाइनअप है. पहले बैटिंग लाइनअप कम होने से दबाव रहता था लेकिन अब रोहित, विराट जैसे खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर कमाल फॉर्म में है. हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल भी टीम में हैं.
शुभमन गिल ने बताया कि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी और बाद में बल्लेबाजी दोनों के लिए तैयार है. गिल ने कहा, ‘हम हर चीज के लिए तैयार हैं. हम बैटिंग की प्रैक्टिस करते हैं चाहे वो पहले करनी पड़े या बाद में. ऐसे ही गेंदबाज भी तैयारी करते हैं. मैं बस फाइनल मैच में खुद को थोड़ा ज्यादा वक्त देना चाहता हूं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved