मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) रिलीज हुई थी। सलमान (Salman) की सिकंदर फैंस पर अपना जादू नहीं चला पाई थी, लेकिन फैंस को सलमान खान के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार था। सिकंदर की रिलीज के बाद खबर आई थी कि सलमान खान फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया की वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। अब सलमान खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। सलमान खान मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायण के साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म को लेकर हाथ मिला सकते हैं।
सलमान की बहन कर सकती हैं फिल्म को प्रोड्यूस
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री अपने पति अतुल अग्निहोत्री के साथ मिलकर रील लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकती हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो ये महेशा नारायण का बॉलीवुड में डेब्यू होगा। उन्होंने अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved