img-fluid

दुनिया का मजबूत मुस्लिम देश बन जाएगा सऊदी? अमेरिका से करने जा रहा ये डील

October 17, 2025

नई दिल्ली: सऊदी अरब (Saudi Arabia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एक बड़ा समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत अगर एक देश पर हमला होगा, तो दूसरे पर भी हमला माना जाएगा. यह सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं है. इसमें सैन्य ट्रेनिंग, हथियार की सप्लाई, संयुक्त अभ्यास और तकनीकी सहयोग की संभावनाएँ भी शामिल हैं.

अब सऊदी इसी तरह की डील अमेरिका के साथ करने की कोशिश कर रहा है, ताकि खुद को सबसे मजबूत मुस्लिम देश के रूप में पेश कर सके. फाइनैंशियल टाइम्स के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने व्हाइट हाउस दौरे पर जा रहे हैं, और उम्मीद है कि इस दौरान डील फाइनल हो सकती है. फाइनैंशियल टाइम्स ने यह जानकारी कुछ सूत्रों के हवाले से दी है.


रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील कतर के हालिया अमेरिकी समझौते जैसी हो सकती है. कतर डील में कहा गया था कि कतर पर किसी भी तरह का आर्म्ड अटैक अमेरिका के लिए भी खतरे की तरह माना जाएगा. यह डील इसी महीने की है, जब इजराइल ने डोहा में हमास के नेताओं को मारने की कोशिश की थी. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि किंगडम के साथ डिफेंस कोऑपरेशन हमारी क्षेत्रीय रणनीति की मजबूत नींव है, लेकिन डील के डिटेल्स पर कोई टिप्पणी नहीं की. FT की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट, व्हाइट हाउस और सऊदी सरकार ने कोई कमेंट नहीं किया.

सऊदी अरब लंबे समय से अमेरिका से ऐसी गारंटी चाहता रहा है, जैसे कि कतर को मिली थी. इसका मकसद यह भी है कि वाशिंगटन के जरिए सऊदी अरब और इजराइल के बीच रिश्तों को सामान्य किया जा सके. इसी महीने, सऊदी अरब ने न्यूक्लियर अर्सेनल वाले पाकिस्तान के साथ भी एक म्यूचुअल डिफेंस पैक्ट साइन किया है. इस नए समझौते के जरिए सऊदी अरब को अपनी सुरक्षा की गारंटी मिल सकती है और अमेरिका के लिए यह मध्य-पूर्व में अपनी रणनीतिक स्थिति मजबूत करने का अवसर होगा.

Share:

  • भारत ने पाकिस्तान को दिया 100 करोड़ का ‘झटका’, ट्रॉफी नहीं मिली लेकिन BCCI ने ऐसे दिया जवाब

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत (india) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय रही, जबकि उसने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में मात दी. एशिया कप का चैंपियन बनने के बावजूद भारतीय टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved