img-fluid

Will Smith का थप्पड़ कांड पहुंचा पत्‍नी से तलाक की नौबत तक

April 22, 2022

मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड (Academy Award) में कॉमेडियन-होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। थप्पड़ मारने वाला विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अब एकेडमी अवार्ड्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में शामिल होने से बैन कर दिया है।
बता दें कि हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड्स के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है लेकिन वो चर्चा में अपनी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ का गंजेपन को लेकर मजाक उड़ाए जाने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की वजह से हैं।



जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस थप्पड़ कांड की वजह से विल स्मिथ अपनी पत्नी से दूर हो गए हैं। दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है। थप्पड़ कांड की वजह से जैडा पिंकेट (Jada Pinkett ) विल स्मिथ से बात नहीं कर रही हैं। दोनों के बीच बड़ी मुश्किल से कोई बातचीत होती है। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक एक घर में दोनों रहते हैं लेकिन बातचीत बंद है। दोनों के बीच बहुत तनाव बढ़ गया है। ऐसे में तलाक के लिए मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है।

विदित हो कि विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ की शादी 1997 में हुई थी। दोनों का रिश्ता आपसी मतभेद को लेकर काफी चर्चाओं में भी रहा। दोनों के तलाक की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन विल ने इस दौरान इस रिश्ते को संभाल। जाडा भी एक एक्टर और सिंगर हैं। जाडा शादी के बाद किसी और से संबंधों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही थीं, हालांकि,विल की जाडा से पहली शादी नहीं थी, उन्होंने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1992 में शेरी जम्पीनो से हुई थी, पर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और 4 साल बाद 1995 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद विल का रिश्ता जाडा से जुड़ा था।
विल को 2022 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। वहीं, अन्य की बात की जाए तो विल ने कुल 51 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Share:

  • MP : छिंदवाड़ा में लाउडस्पीकर से हो रहा था शराब बेचने का प्रचार, पुलिस ने जब्त किया ऑटो

    Fri Apr 22 , 2022
    छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में शराब बेचने (sell alcohol) की प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा हो गई है कि शराब बेचने के लिए प्रचार वाहन (promotional vehicle) का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है। छिंदवाड़ा की लोधीखेड़ा इलाके की सौंसर पुलिस ने ऐसे ही एक प्रचार वाहन को जब्त किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved