
नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) के बदलाव की अटकलों पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार (30 जून, 2025) को साफ कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान (High Command) को करना है और कोई भी व्यक्ति बेवजह विवाद या भ्रम ना फैलाए.
खरगे ने कहा, “यह पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है. यहां कोई यह नहीं कह सकता कि हाईकमान क्या सोच रहा है. उन्हें ही निर्णय लेने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्या नहीं खड़ी करनी चाहिए.”
पिछले कुछ दिनों से अटकलें तेज हैं कि अक्टूबर 2025 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन खरगे ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved