
डेस्क। ‘धुरंधर 2’ (Dhurandhar 2) और रणवीर सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह जल्द ही आदित्य धर की इस फिल्म का टीजर (Teaser) देख सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ का टीजर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के साथ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और लगातार कमाई करती जा रही है। ‘धुरंधर’ के बाद फैंस इसके सीक्वल (धुरंधर 2) के टीजर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। निर्देशक आदित्य धर ने पहली फिल्म के अंत वाले हिस्से (एंड-क्रेडिट्स) को थोड़ा बदलकर इसे टीजर के रूप में तैयार किया है। यह टीजर ‘बॉर्डर 2’ देखने आए दर्शकों को 23 जनवरी को सरप्राइज कर देगा।
‘धुरंधर 2’ के टीजर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी राय पेश कर रहे हैं-
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved